ऑस्कर मेमोरियम में आखिरी समय में जोड़ा गया किर्क डगलस का नाम, 103 साल की उम्र में हुई थी मौत
अभिनेता किर्क डगलस बीते बुधवार को 103 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए एकेडमी ने किर्क का नाम मेमोरियम में शामिल करने का फैसला किया है। 9 फरवरी को होने जा रही अवॉर्ड सेरेमनी में किर्क को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। डगलस को साल 1996 में एकेडमी हॉनरेरी अवॉर्ड से नवाजा ग…